ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी । कफन क | हिंदी शायरी Video

"ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी । कफन की चादर ओढ़े जमी के बिछौने पर सोयेगी ॥ कभी आकर हाल ना पूछा तुने कैसी बीती जिन्दगी । मेरी चाहत मै आंखो को अश्कों से पल पल भिगोयेगी ' ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ॥ जिन्दगी तूने वफा तो नही की उम्र भर मुझ से । कौन चाहने वाला ये कहेगा उठ कब तक सोयेगी ' ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ॥ चार कंधों पर सवार दुल्हन सी सज कर निकल जायेगी इत्र की खुशबु से खुब संवर कर घरी तू रह जायेगी ' ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी i ©Shakuntala Sharma "

ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी । कफन की चादर ओढ़े जमी के बिछौने पर सोयेगी ॥ कभी आकर हाल ना पूछा तुने कैसी बीती जिन्दगी । मेरी चाहत मै आंखो को अश्कों से पल पल भिगोयेगी ' ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ॥ जिन्दगी तूने वफा तो नही की उम्र भर मुझ से । कौन चाहने वाला ये कहेगा उठ कब तक सोयेगी ' ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी ॥ चार कंधों पर सवार दुल्हन सी सज कर निकल जायेगी इत्र की खुशबु से खुब संवर कर घरी तू रह जायेगी ' ऐ जिन्दगी मेरे जाने के बाद तू कितना रोयेगी i ©Shakuntala Sharma

#Drown हे जिन्दगी तू कितना सोयेगी ।

People who shared love close

More like this

Trending Topic