White एक बात हमेशा ध्यान रखे
आपको सफल बनाने में
कुछ खास को छोड़कर
आपके नज़दीकी लोगो का
योगदान बहुत कम होगा
लेकिन जो आपसे दूर है
वे ही आपको "सरताज" बनाएंगे
क्यूँकि वे बिना किसी पूर्वधारणा और ईर्ष्या के
आपके गुणों और विचारों से प्रेरित होंगे
लेकिन उन तक पहुंचने के लिये
तुम्हें थोड़ी लंबी यात्रा करनी होगी
और यह यात्रा उन्ही नज़दीकी लोगो के बीच से भी निकलेगी जो आपकी "निंदा या उपेक्षा"करेंगे
अतः इसके लिये पहले ही तैयार रहे...
©कृतांत अनन्त नीरज...
#Couple