White किसी ख़्याल में उलझे-उलझे जो गुज़र जाए रात,
क्या ग़लत है
न हो कोई मंज़िल फिर भी किसी सफ़र की तलाश,
क्या ग़लत है
कहीं न हो चाहत तो किसी चाहत पर मर जाना,
क्या गलत है
जब न दे सके कोई किसी हालात में साथ तुम्हारा,
क्या गलत है
जो छूटे जाए हर एक बात मन से तुम्हारे पलभर के लिए,
क्या ग़लत है
न हो साथ जब चलना हो थामे हरवक़्त ख़ुद का हाथ,
क्या गलत है
क्या हो जब बेबस हो हालात फिर न हो चलना किसी के साथ,
तो बताओ क्या ग़लत है
©Death_Lover
#milan_night #यथार्थ #ग़लत #प्रेम #जीवन