White आज सुबह के साथ
फिर तेरी याद ने दस्तक दी है
दरवाज़ा खट खटा कर
थोड़ा खिड़की से झाँक कर
मुझे लुभाती रही
मैं हाथ थम कर उसका
घर ले आया
यादे मेरे गले लग कर
थोड़ा रोई थोड़ा रुलालती रही
शाम तक पास मेरे बैठी रही वो
फिर मिलने का वादा कर
रोता छोड़ कर चली गई वो।
(चाँदनी )
©Sangeeta Verma
#GoodMorning