White कहना तो आसान है , छोड़ो बीतीं बात।
बात पुरानी भूलकर,नई करो शुरुआत।।
नई करो शुरुआत, दिलों से मैल मिटा दो।
घर आंगन के बीच, खड़ी दीवार गिरा दो।।
कहा तरुण का मान,सदा मिलजुल कर रहना।
लड़ना है बेकार, किसी से कुछ भी कहना।।
©Tarun Rastogi kalamkar
#तरुण_के_विचार