White रक्तदान की महिमा
रक्त की हर बूंद में, जीवन की आस हैं,
रक्तदान से मिटती, हर पीड़ा की प्यास हैं।
जीवन के संघर्ष में, एक नई रौशनी होती,
रक्तदान से रक्त बड़े, हर दर्द को राहत होती।
एक बूंद रक्त, जीवन की संजीवनी बने,
रक्तदान से नित नया, स्वर्णिम दिन बने।
मानवता की सेवा में, रक्तदान का परचम लहराएं,
जीवन के हर क्षण में, प्रेम और स्नेह बिखराएं।
आओ मिलकर हम सब, ये संकल्प करें महान,
रक्तदान कर बनाएं, हर जीवन को आसान।
हर धड़कन में शामिल, रक्त का अमूल्य उपहार,
रक्तदान से सजाएं, हर दिल का संसार।
रक्तदान का यह पर्व, हमें जीवन का महत्व सिखाए,
आओ मिलकर हम सब, इस महायज्ञ में भागीदार बनाएं।
©tatya luciferin
#Blood
#TATYA
#TATYA
#tatyaluciferin
#santoshtatya
#santoshmotivation_talks
#kvitatya
#viralshere