तू मेरे पास से जब जब उठकर जाती है l
कुछ हिस्सा मेरा अपने साथ ले जाती है ll
आती है तो अपने साथ रोशनी लाती है,
जाती है तो यादों के जुगनू छोड़ जाती है l
प्यार में शायद पंख निकल आए है मेरे,
तेरे पीछे पीछे रूह मेरी उड़ती जाती है l
आंखों में हो तुम या समाई हो जर्रे जर्रे में,
जिधर भी नज़र जाए तू ही नज़र आती है l
एक दिल एक वादा, एक प्यार, एक इकरार,
आंखे चार होती है तो जान एक हो जाती है ll
---------------------
29 मई 2024
©Dimple Kumar
#डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #पाप_का_घड़ा #जीते_जी #कुछ_लफ्ज़ #कोई_आप_सा #D_arpan #कुछ_तुम_कहो #कुछ_हम_कहें #काम_काज शायरी लव स्टोरी लव कोट्स लव शायरियां शायरी लव रोमांटिक लव सैड शायरी