मेरे प्यारे फ़ोन" मेरे प्यारे फोन, शरीर से आत्मा | हिंदी Quotes Vi

""मेरे प्यारे फ़ोन" मेरे प्यारे फोन, शरीर से आत्मा का निकल जाना, दिलो से धड़कनो का दूर हो जाना प्यासा बिन पानी, भूखा बिन भोजन, कुछ इस क़दर है तुमसे मेरा दूर हो जाना उगते हुए सूरज से गहराती हुई चांदनी तक में जिसे देखना पसंद करता हु आँख खुलने के बाद से आँख बंद होने से पहले तक मे जिसे निहारना पसंद करता हु चेहरे में छाती हुई मुस्कान से आँखो में आते आंसुओं तक जिसका जिक्र मेरे जेहन में होता है प्यार भरे नग़मे लिख़ने से उदासी भरे शायरी करने तक जिसका ख्याल मेरे मन में होता है कई दफा तुझे चार्जर पिन में घंटो गूथने के बाद इलेक्ट्रिसिटी बटन का ऑफ़ रहना भी किसी चोट खाये ज़ख्म से कम नही हाथों से तुझे गिरता देख स्क्रीन का शीशे की तरह टूट जाना भी किसी सदमें से कम नही ना जाने कितने ही अपने परायो को तूने एक यादों के पिटारे में बांधे रखा है मीलो दूर की दूरियों को चंद सेकंड के यादो में संजोय रखा है कुछ ऐसी कहानी है मेरे औऱ मेरे फ़ोन की। ©Akhilesh Dhurve "

"मेरे प्यारे फ़ोन" मेरे प्यारे फोन, शरीर से आत्मा का निकल जाना, दिलो से धड़कनो का दूर हो जाना प्यासा बिन पानी, भूखा बिन भोजन, कुछ इस क़दर है तुमसे मेरा दूर हो जाना उगते हुए सूरज से गहराती हुई चांदनी तक में जिसे देखना पसंद करता हु आँख खुलने के बाद से आँख बंद होने से पहले तक मे जिसे निहारना पसंद करता हु चेहरे में छाती हुई मुस्कान से आँखो में आते आंसुओं तक जिसका जिक्र मेरे जेहन में होता है प्यार भरे नग़मे लिख़ने से उदासी भरे शायरी करने तक जिसका ख्याल मेरे मन में होता है कई दफा तुझे चार्जर पिन में घंटो गूथने के बाद इलेक्ट्रिसिटी बटन का ऑफ़ रहना भी किसी चोट खाये ज़ख्म से कम नही हाथों से तुझे गिरता देख स्क्रीन का शीशे की तरह टूट जाना भी किसी सदमें से कम नही ना जाने कितने ही अपने परायो को तूने एक यादों के पिटारे में बांधे रखा है मीलो दूर की दूरियों को चंद सेकंड के यादो में संजोय रखा है कुछ ऐसी कहानी है मेरे औऱ मेरे फ़ोन की। ©Akhilesh Dhurve

mera phone...❤️💕 #nojotohindi #thought #Tranding

People who shared love close

More like this

Trending Topic