White बीते कई वर्षो बाद तेरा लौट आना ऐसा हुआ, जैस | हिंदी Poetry

"White बीते कई वर्षो बाद तेरा लौट आना ऐसा हुआ, जैसे सुखे वन में बसंत पुन: लौट आई हो नई उम्मीद उमंगों के साथ जैसे फिर किसी सावन का इंतजार करते करते पपीहा को मिला हो एक प्रेम का मेघ अपनी प्यास को तृप्त करने के लिए तेरे लौट आने के बाद...... तेरे लौट आने के बाद जैसे शांत रूआंसी बैठी कोई नदी फिर से लौट आई है अपनी लहरों की चंचल शरारत को लेकर जैसे चांद लौट आया हो अपनी चांदनी को लेकर तेरे लौट आने के बाद तेरे लौट आने के बाद, लौट आई हूँ मैं, जो मैं नहीं रह गई थी तुम ने लौटाया मुझे मेरा प्रेम मेरी उम्मीद, मेरी प्रार्थनाओं का फल और फिर से लौटा है एक रास्ता जीवन का तेरे लौट आने के बाद................. ©Harpinder Kaur"

 White बीते कई वर्षो बाद तेरा लौट आना 
ऐसा हुआ, जैसे
सुखे वन में बसंत पुन: लौट आई हो
नई उम्मीद उमंगों के साथ
जैसे फिर किसी सावन का इंतजार करते करते
पपीहा को मिला हो एक प्रेम का मेघ
अपनी प्यास को तृप्त करने के लिए
तेरे लौट आने के बाद...... 
तेरे लौट आने के बाद
जैसे शांत रूआंसी बैठी कोई नदी
फिर से लौट आई है अपनी लहरों की
चंचल शरारत को लेकर
जैसे चांद लौट आया हो
अपनी चांदनी को लेकर
तेरे लौट आने के बाद
तेरे लौट आने के बाद, 
लौट आई हूँ मैं, जो मैं नहीं रह गई थी
तुम ने लौटाया मुझे मेरा प्रेम 
मेरी उम्मीद, मेरी प्रार्थनाओं का फल
और  फिर से  लौटा है एक रास्ता जीवन का
तेरे लौट आने के बाद.................

©Harpinder Kaur

White बीते कई वर्षो बाद तेरा लौट आना ऐसा हुआ, जैसे सुखे वन में बसंत पुन: लौट आई हो नई उम्मीद उमंगों के साथ जैसे फिर किसी सावन का इंतजार करते करते पपीहा को मिला हो एक प्रेम का मेघ अपनी प्यास को तृप्त करने के लिए तेरे लौट आने के बाद...... तेरे लौट आने के बाद जैसे शांत रूआंसी बैठी कोई नदी फिर से लौट आई है अपनी लहरों की चंचल शरारत को लेकर जैसे चांद लौट आया हो अपनी चांदनी को लेकर तेरे लौट आने के बाद तेरे लौट आने के बाद, लौट आई हूँ मैं, जो मैं नहीं रह गई थी तुम ने लौटाया मुझे मेरा प्रेम मेरी उम्मीद, मेरी प्रार्थनाओं का फल और फिर से लौटा है एक रास्ता जीवन का तेरे लौट आने के बाद................. ©Harpinder Kaur

# तेरे लौट आने के बाद.......

People who shared love close

More like this

Trending Topic