तुझे अपने इश्क़ पर बड़ा गुमान है
याने की तू हकीकत से अंजान है
किसी ने कहा और तूने मान लिया
क्या सच मे इश्क़ इतना आसान है
कितना आसान है इश्क़ बस इतना समझ ले
तु ही है निसाने पर तेरे ही हाथो मे कमान है |
इश्क़ से पहले तो तु ऐसा बिल्कुल नही था
मुह तेरा है, पर मुह मे किसकी जुबान है
©Er. Ajay pawar
#gam #ishq #Dil