Life Like रहने दिया अगर नाम तेरा मैने दिल में तो ह | हिंदी Shayari

"Life Like रहने दिया अगर नाम तेरा मैने दिल में तो हम तन्हा रहेंगे, इसीलिए इस खूबसूरत ख्वाइश को दफन रहने दो, हुए गुमनाम अगर हम इस जहां ए इश्क में तो कैसे रहेंगे, नादान दिल की गुस्ताख़ मोहब्बत के हिस्से कफन रहने दो, आरज़ू अगर पूरी हुई तेरी तो सुन लो हम पहले से ना रहेंगे, गुज़ारिश है मेरी तुझसे आरजूओं को अब हरफन रहने दो, तेरे तस्सावुर के खयालों में बन अनकहा वजूद हम आते रहेंगे, तुम मुझे भी संग अपने, खुद के खयालों में अब मगन रहने दो, रिमझिम बारिश में अंग तेरे गज़ल से खूबसूरत खिलते रहेंगे, मेरे अधरो पे तेरी खुबसूरती की अनकही एक कहानी रहने दो, मुस्कान आती रहेगी जब तक तेरे ज़हन में बन याद हम रहेंगे, तमन्नाओं को बना ख़्वाब अपनी आंखो अब सजा रहने दो, जिंदगी है जहां इंसान ताउम्र अपने वजूद में गलती करते रहेंगे, सफ़र ए जिंदगी को खुशनुमा बना एक अमिट याद रहने दो, अक्सर तुझे अपना कहने वाले लोग तुझसे नाराज़ होते रहेंगे, संभल जाए रूह यहां अब तो खुद को इतनी ठोकरें लगने दो, मन मोहक तेरी अदाओं के सैलाब में हर दफा हम बहते रहेंगे,  तक़दीर जब इश्क दिखाए बन आंसू तब अधरों को मुस्काने दो, चांद है बहुत खुबसूरत इतना लफ़्ज़ों में ज़िक्र तेरा करते रहेंगे, लम्हे खूबसूरत है इतने की खुशबू तेरी मेरे एहसासों में कैद रहने दो।। _जितेंद्र ©Alfaaz dil se"

 Life Like रहने दिया अगर नाम तेरा मैने दिल में तो हम तन्हा रहेंगे,
इसीलिए इस खूबसूरत ख्वाइश को दफन रहने दो,

हुए गुमनाम अगर हम इस जहां ए इश्क में तो कैसे रहेंगे,
नादान दिल की गुस्ताख़ मोहब्बत के हिस्से कफन रहने दो,

आरज़ू अगर पूरी हुई तेरी तो सुन लो हम पहले से ना रहेंगे,
गुज़ारिश है मेरी तुझसे आरजूओं को अब हरफन रहने दो,

तेरे तस्सावुर के खयालों में बन अनकहा वजूद हम आते रहेंगे,
तुम मुझे भी संग अपने, खुद के खयालों में अब मगन रहने दो,

रिमझिम बारिश में अंग तेरे गज़ल से खूबसूरत खिलते रहेंगे,
मेरे अधरो पे तेरी खुबसूरती की अनकही एक कहानी रहने दो,

मुस्कान आती रहेगी जब तक तेरे ज़हन में बन याद हम रहेंगे,
तमन्नाओं को बना ख़्वाब अपनी आंखो अब सजा रहने दो,

जिंदगी है जहां इंसान ताउम्र अपने वजूद में गलती करते रहेंगे,
सफ़र ए जिंदगी को खुशनुमा बना एक अमिट याद रहने दो,

अक्सर तुझे अपना कहने वाले लोग तुझसे नाराज़ होते रहेंगे,
संभल जाए रूह यहां अब तो खुद को इतनी ठोकरें लगने दो,

मन मोहक तेरी अदाओं के सैलाब में हर दफा हम बहते रहेंगे,
 तक़दीर जब इश्क दिखाए बन आंसू तब अधरों को मुस्काने दो,

चांद है बहुत खुबसूरत इतना लफ़्ज़ों में ज़िक्र तेरा करते रहेंगे,
लम्हे खूबसूरत है इतने की खुशबू तेरी मेरे एहसासों में कैद रहने दो।।
                                                                         _जितेंद्र

©Alfaaz dil se

Life Like रहने दिया अगर नाम तेरा मैने दिल में तो हम तन्हा रहेंगे, इसीलिए इस खूबसूरत ख्वाइश को दफन रहने दो, हुए गुमनाम अगर हम इस जहां ए इश्क में तो कैसे रहेंगे, नादान दिल की गुस्ताख़ मोहब्बत के हिस्से कफन रहने दो, आरज़ू अगर पूरी हुई तेरी तो सुन लो हम पहले से ना रहेंगे, गुज़ारिश है मेरी तुझसे आरजूओं को अब हरफन रहने दो, तेरे तस्सावुर के खयालों में बन अनकहा वजूद हम आते रहेंगे, तुम मुझे भी संग अपने, खुद के खयालों में अब मगन रहने दो, रिमझिम बारिश में अंग तेरे गज़ल से खूबसूरत खिलते रहेंगे, मेरे अधरो पे तेरी खुबसूरती की अनकही एक कहानी रहने दो, मुस्कान आती रहेगी जब तक तेरे ज़हन में बन याद हम रहेंगे, तमन्नाओं को बना ख़्वाब अपनी आंखो अब सजा रहने दो, जिंदगी है जहां इंसान ताउम्र अपने वजूद में गलती करते रहेंगे, सफ़र ए जिंदगी को खुशनुमा बना एक अमिट याद रहने दो, अक्सर तुझे अपना कहने वाले लोग तुझसे नाराज़ होते रहेंगे, संभल जाए रूह यहां अब तो खुद को इतनी ठोकरें लगने दो, मन मोहक तेरी अदाओं के सैलाब में हर दफा हम बहते रहेंगे,  तक़दीर जब इश्क दिखाए बन आंसू तब अधरों को मुस्काने दो, चांद है बहुत खुबसूरत इतना लफ़्ज़ों में ज़िक्र तेरा करते रहेंगे, लम्हे खूबसूरत है इतने की खुशबू तेरी मेरे एहसासों में कैद रहने दो।। _जितेंद्र ©Alfaaz dil se

#Lifelike

People who shared love close

More like this

Trending Topic