जिसे दिल कह दिया उससे दिल कैसे भर जाएगा, माना यादें कुछ नही साथ में पर साथ उम्र भर निभ जाएगा, मिलने की ख्वाहिश तो है कभी कही पर डरते हैं कि कही वो लम्हा इत्तफाक तो ना बन जाएगा, अच्छा कोई नी इत्तफाक ही सही पर याद तो बन जाएगा, जिसे दिल कह दिया उससे दिल कैसे भर जाएगा।
©Madhu
#ChaltiHawaa यादें