#सुहागन "जब से सुहागन हुई हु, सब से बेगानी हुई हु, | हिंदी विचार

"#सुहागन "जब से सुहागन हुई हु, सब से बेगानी हुई हु, अब सोलह श्रृंगार का अर्थ जाना है , एक अजनबी को अपना माना है , कुमकुम , मेहंदी उसके नाम के लगाई है , माथे की बिंदिया भी उसकी ही सजाई है , ये दो नैना कजरारे , हर दम उसकी राह निहारे , बंध गई मेरी जीवन की डोर उसके सहारे, उसने मुझे नाम दिया , मेरा हाथ थाम लिया , मेरा जीवन अब बदल गया है , रिश्ता मेरा अब सवंर गया , मिले है न जाने कितने अब अनमोल रिश्ते , हर रिश्ते में मुझे मान मिला , बेटी से बहु और बहू से मां बनने का वरदान मिला , जब से हुई हु सुहागन .... अब मैं आँचल फैलाती हु , ठंडी छाया भी बन पाती हूँ ,...... ©Parul (kiran)Yadav "

#सुहागन "जब से सुहागन हुई हु, सब से बेगानी हुई हु, अब सोलह श्रृंगार का अर्थ जाना है , एक अजनबी को अपना माना है , कुमकुम , मेहंदी उसके नाम के लगाई है , माथे की बिंदिया भी उसकी ही सजाई है , ये दो नैना कजरारे , हर दम उसकी राह निहारे , बंध गई मेरी जीवन की डोर उसके सहारे, उसने मुझे नाम दिया , मेरा हाथ थाम लिया , मेरा जीवन अब बदल गया है , रिश्ता मेरा अब सवंर गया , मिले है न जाने कितने अब अनमोल रिश्ते , हर रिश्ते में मुझे मान मिला , बेटी से बहु और बहू से मां बनने का वरदान मिला , जब से हुई हु सुहागन .... अब मैं आँचल फैलाती हु , ठंडी छाया भी बन पाती हूँ ,...... ©Parul (kiran)Yadav

#स्त्री
#सुहागन
#सोलहश्रृंगार
#मेरी_कलम_से✍️
#स्वलिखित
#नोजोतोहिन्दी आज का विचार अनमोल विचार शुभ विचार आज शुभ विचार नये अच्छे विचार @Anshu writer @Ashutosh Mishra @Gyanendra Kukku Pandey @Niaz (Harf) @vineetapanchal

People who shared love close

More like this

Trending Topic