White हर इंसान अपनी पहचान बनाना चाहता हैं
लोगों के दिलों में अपनी शोहरत कमाना चाहता हैं
हम सब जवान हैं , जवानी हमारे खून में हैं
यहाँ हर कोई किसी से अपना दिल लगाना चाहता हैं
कोई चीज आसानी से नहीं मिलती
मोहब्बत कभी हमारी ज़िन्दगी नहीं बदलती
कोई महबूबा उम्र भर साथ नहीं चाहती
हर सच्चा इंसान अपने हुनर से अपनी किस्मत सज़ाना चाहता हैं
ज़िन्दगी बस दो दिन की मेहमान होती हैं
एक औरत हर घर का सम्मान होती हैं
जो निभाता हैं अपने धर्म को अपना फर्ज़ समझ कर
वोह जीवन में हर ख़ुशी अपनों के साथ मनाना चाहता हैं
टूट गया एक बार दिल फ़िर कोई जोड़ नहीं सकता
कोई अपने मतलब के लिए किसी से मोड़ नहीं सकता
हमको ज़िन्दगी भर अपना क़र्ज़ चुकाना होता हैं
लोगों को सही और गलत का फर्क सिखाना होता हैं
मरने के बाद हमारा नाम भी हमारे साथ नहीं जाता
यह " शायर " आज आप सबको अपने शब्दों से यही समझाना चाहता हैं
कभी गौर से सुनना अपने दिल की आवाज़
वोह आपको ज़िन्दगी में आगे बढ़ाने का रास्ता बताना चाहता हैं
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Sethi Ji
#GoodMorning
#Sethiji
#27October
#Trending
#ishq
#Zindagi
#kavita
#nojotoshayari