इस दुनिया में कहानियां तो बहुत सी है
पर सब कहानियों के जैसी नहीं हमारी कहानी बहुत कुछ बदल जाता है जींदगी में जब वक्त करवट लेता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.…. सपना था एक राइटर बनने का सोंग लिखने का और लिखती भी हूं मेरी प्यारी सखी मेरी डायरी में, पर वो लिखे पन्ने उसी डायरी में दफन हो कर रह गए ।।
Kudrat Rawal
©Asha
#my📓my🖋️ #meribestimerijindjaan