इस विषम दौर से
हम सब लड़ेंगे
बनकर साहस की लाठी
कदम से कदम मिलेंगे
इस अकाल्पनिक क्षण ने जो भी छीना
वो किसी न किसी मोड़ पर
फिर मिलेगा।
थोड़ा ही सही
जीवन जीने का विश्वास मिलेगा।।
अनगिनत किस्से कहानियाँ
व्यर्थ की बातें नहीं,
जीवन से जीवन को आत्मविश्वास मिलेगा।
हर हाथ तुम्हारे साथ है
गिरने से पहले
हर कदम आत्मविश्वास मिलेगा।।
जीवन है हर रंग में घुला
दुःख है तो कल सुख का साथ मिलेगा।
हिम्मत न हार भाई मेरे
गमगीन कल्पनाओं को
सुख की सुबह का नया सूरज मिलेगा।।
©PRADYUMNA AROTHIYA
#feelingsad #अरोठिया #जिंदगी #रिश्ते #arothiya #Life #Night #Nojoto #Hindi