White आजादी का सपना अधूरा है
राखी का हर फर्ज अधूरा है
सुना है
बेटी के साथ हुआ बहुत बुरा है
मोमबत्ती की बिक्री फिर बढ़ी है
भीड़ फिर से रास्तों में खड़ी है
आज फिर मार्च निकाले जा रहे
इंसाफ के पर्चे पोस्टर छापे जा रहे
कल सब फिर सब कुछ भूल जाएंगे
दरिंदे अगले शिकार की खोज में जाएंगे
अगली बार आप के गांव की बेटी होगी
किसी की मां बहु पत्नी बहन बेटी होगी
शायद किसी की रिश्तेदार अपनी होगी
फर्क क्या अगली बार फिर से
मोमबत्ती खरीदी जाएगी
भीड़ फिर इक्ठा की जाएगी
क्या है न की हम आज जागे है
कल फिर से गहरी नींद में सो लेंगे
पड़ोस में कोई लड़की रो रही होगी
चीख पुकार कर कह रही होगी
छोड़दो बचाओ जानेदो बोल रही होगी
पर जाने दो हम को क्या मतलब सोच रहे होंगे
हम तैयार है
मोमबत्ती जलाने को
भीड़ में जस्टिस जस्टिस चिल्लाने को
फेसबुक इंस्टा व्हाट्सएप में
स्टोरी स्टेटस लगाने को
क्यों नही हम स्वतंत्रता की पुकार भरे
राखी के वचनों की लाज करे
हर बेटी अपनी है
क्यों उसकी बर्बादी का इंतजार करे
©Kavi Harsh Lahoti
#sad_shayari #kalkata #save_girls #say_no_to_rape