-कुण्डलिया छंद-
किस किसको मालूम है, पुरुष दिवस है आज।
सारे पुरुष समाज को, आज हो रहा नाज।।
आज हो रहा नाज, हमारा भी दिन आया।
नारी जैसा मान, सभी पुरुषों ने पाया।।
विचरण कर निर्द्वन्द्व, करें घर में ही डिस्को।
पुरुष दिवस है आज, ज्ञात ये है किस किसको।।
-हरिओम श्रीवास्तव-
©Hariom Shrivastava
#Fun