"की कितनी हसरते बीत गई है
फिर कभी मिलोगी तो सुनाऊंगा
एक बात जो दिल में अब भी है
उसे नजरो में ही बया कर जाऊंगा
एक मेरा एहसास तेरे लिए छोड़ जाऊंगा
मेरी तकदीर में ही लिखा है बिछड़ना
फिर भी मैं तेरे लिए नई लकीर लाऊंगा
मैं जिंदा ना रहा तो क्या हुआ फिर भी
मैं तेरे लिए एक जिंदगी छोड़ जाऊंगा
।।
©Sunil Singh Patel
"