हर आहट पे लगता है तुम आए हो शायद,
दिल के धोखे भी हमें सच दिखाए हो शायद।
तेरी यादों का जादू कुछ ऐसा चला है,
हर मंज़र में तेरा अक्स समाए हो शायद।
चमकते चाँद में तेरी सूरत नजर आती है,
सितारों ने तेरा पता हमें बताए हो शायद।
हवा का हर झोंका तेरा एहसास दे जाता है,
तुमने इसे मेरी ख़ुशबू से मिलवाए हो शायद।
©नवनीत ठाकुर
#नवनीतठाकुर
हर आहट पे लगता है तुम आए हो शायद,
दिल के धोखे भी हमें सच दिखाए हो शायद।
तेरी यादों का जादू कुछ ऐसा चला है,
हर मंज़र में तेरा अक्स समाए हो शायद।
चमकते चाँद में तेरी सूरत नजर आती है,