White मेरे बिस्तर की सिलवटें,मेरा रातों को जागना
मेरे दिन का चैन-सुकून,हर पल उसकी आहट
उसका आत्मीय स्पर्श, मेरे जीवन में आती हुई
उसकी खामोश पदचाप,वो हंसता नूरानी चेहरा
सोंचते ही एकदम खुशी, मनमयूर महसूस करना
यह सब कहीं संकेत उसके आने के ही तो नहीं है
मंगल ही मंगल होगा उस दिन जब वो मेरे जीवन में
आकर अनेक रंग बिखराएगी उजाले साथ लाएगी
कह नहीं सकता ज्यादा कुछ भी क्योंकि प्रेम में
यथार्थ कम और कल्पनाएं ज्यादा होती है काश
की मेरे और उसके हम दोनों के इंतजार को
अपनी मंजिल मिल जाए।
खूब कहा है किसी ने की...."रास्ते में पड़े दो अधूरे
सपन एक हो जाएंगे तुम मिलों तो सही"
©AwadheshPSRathore_7773
#love_shayari#love_shayari_ढूंढने_चले_थे_हम_इश्क_शहर_भर_में
क्या खूब कहा है KV सर ने की-
"रास्ते में पड़े दो अधूरे सपन
एक हो जाएंगे तुम मिलों तो सही"
love you so much my nojotos friends,viewers & all my well wishers. thank you for your support me........ #सुविचार इन हिंदी#Aaj Ka Panchang#अनमोल विचार#शुभ रात्रि सुविचार