पल्लव की डायरी
घुटन कियो लिबासों में हो रही है
फेशनो के नाम पर
नंगेपन की नुबायस हो रही है
सादगी अंगों की बनी रहे
सभ्यताओं के कपड़े पहनाये थे
लगता है बाजारू रुख
असभ्यताओ को निमंत्रण दे रहा है
फले फूले बाजार,कट लिबास कर
अंगप्रदर्शन को तज्जबो दे रहा है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#chaandsifarish सभ्यताओं के कपड़े पहनाये थे