आज जब तुम आई लव यू बोलोगी तभी रोटी खाऊंगा,
नहीं तो छह आलू पराठे खाकर चुपचाप सो जाऊंगा।
वक्त को भी हुआ है किसी से इश्क जरूर,
जो वो बेचैन है इतना कि ढहरता ही नहीं।
नहीं जागता रातों को चैन से सो लेता हूं,
आए भी तेरी याद में खर्राटे मार लेता हूं।
ये तो भगवान ने अच्छा किया कि मेरे सारे ख्वाब पूरे नहीं होते,
वरना मेरे दोस्त तुम्हारे अलावा न जाने कितनों को भाभी बोलते।
मोहब्बत करने वालों का एक ही अंजाम होता है,
कभी नजला, कभी बुखार तो कभी जुकाम होता है।
©Smiku
#MoonShayari 👍👍