White शायद ये खामोशियां है चेहरे की
बातें तो होती है पर अपने मन की
प्रश्न भी अपने मन की
और जवाब भी खुद की
ना किसी से शिकवा
ना शिकायत है औरों की
समस्या खुद के जीवन की और
समाधान भी अपने मन की
ओ मैडम जी !
Singal है तो यही होगा न
इश्क करो
किसी से फिर न खामोश होंगे
न खुद में रहेंगे
©प्रतिमा कुमार यादव
#Sad_Status