आज उनसे बहुत दिनों बाद बात हुई..
हंसी से थी शुरूवात हुई..
दूर होकर भी पास थे हम..
लगा की जैसी एक मुलाकात हुई..
आज उनसे फिर बात हुई..
यादों के बादल फिर घिर आये..
जाने कब दिन से रात हुई...
बुझ गया गम का दिया..
ख़ुशियों की जैसी बरसात हुई..
आज उनसे फिर बात हुई..
हंसी से थी शुरूवात हुई..
हर शब्द पर उनके धड़कने लगा था दिल..
लगा जैसे दिल से दिल की बात हुई..
लगे जो कहने वो शब्द हम उनसे..
किस्मत आज भी ना हमारे साथ हुई..
आज उनसे बहुत दिनों बाद बात हुई..
हंसी से थी शुरूवात हुई..
©Ak.writer_2.0
आज उनसे बहुत दिनों बाद बात हुई..
#Love #hindi_poetry #miss_u @Munni @Sethi Ji @Tannu Sinha @POONAM GUPTA @Anshu writer