White आज़ादी का एहसास हमे भी करना है
जिंदगी को खुलके हमे भी जीना है
न मिले चाहे हमे टूरिस्ट प्लेस
न मनोरंजन के लिए क्लब चाहिए न थिएटर
बस रहने के लिए safe place चाहिए
पूरा हो लक्ष्य तो safe workplace चाहिए
और सफर तय करने के लिए सुरक्षित सड़क चाहिए
सुकून से जीने के लिए अपना आत्मसम्मान चाहिए
डरी हुई जिंदगी जीने से आजादी चाहिए
" हमे जीने के लिए बस इतना ही चाहिए
बस... इतना ही चाहिए "
©Suman Rathore
Poetry