नालायक बेटा
....................
दो हजारी नोट
वह लाड़ला बेटा है
जिसे बाप ने
अपनी महत्वाकांक्षा
हेतु बढ़ाया...
जिस बेटे ने
लाईन में लगवाया
मत्था टिकवाया
लोगों को दर दर की
ठोकरें खिलवाया
जिसको खानदानी
सम्मान बढ़ाने
वाला माना गया
जिसने खूब
खर्चा करवाया
उम्मीदों पर
खरा नहीं उतरा
बिगड़ गया
बाप ने नालायक
घोषित कर दिया
ठिकाने लगा दिया...
यह लाड़ला बेटा तो
खानदान को
बहुत महंगा पड़ गया
फिर भी बाप परधानी का
चुनाव था जीत गया|
V.s. Dixit
©vs dixit
#नालायकबेटा