जब आपको लगे आपकी जिंदगी में चीजें आपके अनुसार नहीं हो रही हैं,
और उसमें आप कुछ नहीं कर सकते,
तो अपनी जिंदगी और खुलकर जीना शुरू कर दो,
सामने वाला चाहे जितना भी खास क्यो न हो,
आप जबरदस्ती अपने लिए वह एहसास नहीं ला सकते,
जो वो आपके लिए महसूस करता ही नहीं,
इसलिए बस बिंदास जिओ और खुश रहो,
जिंदगी है, सब चलता है।
©Pragati Pushparaj
#myhappiness