White मुझे तुम्हारी बस आदत नही, एक लत है
वो तलब जो उठती रहती वक़्त बे वक़्त है
यही मेरी जीत है और यही मेरी शिकस्त है
मुझे तुमसे, मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है
किया जिसने मुझे पस्त, और मदमस्त है
आफ़त है होश ने ले ली मुझसे रुख़सत है
ये किस्मत जो मिली है, बड़ी बदकिस्मत है
कि विसाल होकर भी हमारे बीच फ़ुर्क़त है
©Sumit Sehrawat
#love_shayari