मारकड़वाड़ी में सत्यशोध मतदान रोक हेतु
तैनात किये 1200 सशस्त्र पुलिस !
महज 2800 मतदाताओं के क्षेत्र में
कभी न दिखी इतनी पुलिस !!
मणिपुर में बंदोबस्त गर
इस मुस्तैदी से किया जाता !
निर्वस्त्र नारी परेड से झुके देश का सर
आंख मिलाने लायक रहता !!
सरकार तानाशाही की सभी हदें
कर चुकी है पार !
तनिक भी न बचे
लोकतांत्रिक संस्कार !!
युवाओं होश में आओ,
नीलाम होते भविष्य पर लगाम लगाओ !
जुए के विज्ञापनों व नशे के बढ़ते प्रचलन के
विरोध में एकजुट हो जाओ !!
मतदान बैलेट से ही कराओ,
ईवीएम के संशय को जड़ मूल से मिटाओ !
विपक्षियों की समझ सत्ता समक्ष बहुत ही कम है,
तुम समझदार विपक्ष की भूमिका में आ जाओ !!
आवेश हिंदुस्तानी 6.12.2024.
©Ashok Mangal
#RepublicDay
#AaveshVaani
#JanMannKiBaat
#Politics
#India
#india🇮🇳