White तेरी मुस्कान से रोशन ये घर हमारा है,
तेरे बिना ये जीवन अधूरा और बेसहारा है।
तेरे साथ हर दिन को खास बना देता हूं,
तेरी खुशी में ही खुद को पा लेता हूं।
तू है मेरा सुकून, मेरी दुआओं का असर,
तेरे बिना हर रंग लगता है बेरंग सफर।
तेरा साथ ही मेरी जन्नत की पहचान है,
तुझसे ही मेरी हर सांस की मुस्कान है।
©Er.Kamlesh Kumar Rajbhar
#sad_quotes