बहुत दुखी लगता है दिल को
जब कोई खास काम अपनी ही वजह से बाधित होने लगे
बहुत रोता है ये दिल जब किस्मत की
लिखी दास्तां को कोई चाहकर न बदल पाए
हाँ वाकई में बहुत महसूस होता है उसी पल
जब कोई और ये बातें जता जाए
फ़िर खुद को दिलासा सी देनी पड़ जाती
वक्त ही बलवान है
एक दिन ऐसा आएगा जब हर
पल आसान और सरल हो जायेगा
तब साथ केवल वही निभाएगा
जो सच में अपना होगा
होगा न
इंतज़ार रहेगा......
#स्वाति की कलम से ✍️
©swati soni
#✍️✍️😓😓
#nojotoDilSe#EmotionalPoetry राधा @Abhishek Gupta प्रशांत की डायरी @shraddha @Hem