White
आज इस कदर उदासी छायी है हर जगह
तेरी बाहोके सिवा ..
नजर आती नही कोई जगह
जब पनाहोमे लेती है तु मुझे
हर गम बस” अलविदा” कहता है मुझे
कैसा सुकून मिलता है ..ये मुझे पता नही
इस दुनियाको भूल जाता हु ..
.कब मुझे पता नही .
खुदा करे ये साथ युही बना रहे ..
तेरे प्यारका ये “एहसान “.
..मुझपे ऐसाही बना रहे ..
©Vrishali G
#उदासी