प्रिय डायरी प्रिय डायरी
(भाग 2)
तुम अब बदल गई हो,
जमाने के ढंग में ढल गई हो
तुम्हें भी सोशल मीडिया का नशा हो गया है
तुम्हारे भीतर का मासूम कहीं खो गया है
अब तुम्हारा हमदर्द, वाट्सएप्प बन गया है
तुम्हारी ख़ुशी पर राज इंस्टा कर रहा है
तुम्हारे सपने तुम नोटपैड को बताती हो
तुम्हारी जीत का जश्न फेसबुक मना रहा है
तुम्हारे रंग नोजोटो पर खर्च हो रहे हैं
यूट्यूब ने तुम्हें मुझसे दूर कर दिया है
बस इसलिए मैं नाराज हूं तुमसे
भरी थी कभी तुम्हारे इश्क से
अब भर चुकी हूं खुद के गम से
यार मैं नाराज हूं तुमसे
मैं नाराज हूं तुमसे....
©Yaminee Suryaja
#Priy_Diary
#NojotoStreak