आज देखीं थीं मैंने आंखें तुम्हारी
उस पर मुझे रंगो का परदा दिखाई दिया
काला गोरा क्या होता है
ये आज तुमने मुझे बता ही दिया
खैर ये कुछ बडी बात नही है
गलत है आखे मेरी , और तुम्हारी सही है
मेरी आंखें हर पल कीचड़ में कमल देखती है
और तुम्हारी कमल पर कीचड़
एक पल के लिए लगता है
मुझसे लाख गुना बेहतर कही है
आंखें तुम्हारी आंखें ही है ये बात वाकई सही है
मेरी आंखें भाव देखती है चेहरे पर
ये आंखें आंखे नहीं है
बात तुम्हारी वाकई सही है
आंखें मेरी आंखें नहीं है
©Arvind rajput 000
l#lonely