#RDV18 #भारत #part3 #final_part
ये कैसा शोर मचा है, देश की पायस भूमि पे
सोशल मीडिया तंज है कसता सरकारों की नीति पर,
अब चिल्लाना आम हुआ है गूंगी बहरी सरकारों पर,
टूट पड़ी सब्र की नदियाँ,ज़िम्मेदारी है हम जवानों पर,
पैदा होती बच्ची का भी शोषण यहां पर होता है,
बच्चा भूखा मर जाता है, पोशण कारण होता है,