White सांसों को अपनी सांसों का सहारा देदें
चैन मिलजाएं मुझे बाहों का सहारा देदे
इज़हार ए मोहब्बत पे जो लफ़्ज़ कहे थे तूने
मुझे वो लफ़्ज़ मेरी जान दोबारा कहदे
अपनी जान भी तेरे कदमों पे निछावर करदू
बस एक बार मेरी जान तू हमारा कहदे
नज़र ए बद से मेरी बचने के लिए
किसी गरीब को सर से उतारा हुआ उतारा देदे
मिलना चाहता हूँ तुझसे मै तन्हाई में
मुस्कुराते हुए आंखों का इशारा देदे
गुज़र जाए मेरी जिंदगी मोहब्बत की घनी छांव में
बस इस वास्ते अपनी मोहब्बत का सहारा देदे
बेचैन मेरी आंखों की तड़प मिट जाए
रूबरू आके अपनी सूरत का नजारा देदे
©Shoheb alam shayar jaipuri
#love_shayari शायरी लव