White समीर तिवारी की कलम से
शरण मे हूं तेरी हनुमत हमे अब दूर मत करना
नहीं कोई ठौर है दूजा प्रभू मजबूर मत करना
तुम्हे श्री राम ने सौपा सकल कलिकाल की सत्ता
तो कलियुग के असर से फिर हमे मगरूर मत करना
हमे सियराम की सेवा मे आठोयाम रख देना
मै मांगू और जो कुछ तो कभी मन्जूर मत करना
पितृ शक्ति धाम
संकट मोचन हनुमान मंदिर
©समीर तिवारी
#good_night