दरख्तो पर तेरे नाम संग अपना नाम लिखा
तू निकल न जाए कही
खुद से ज्यादा घड़ी की सुई पर ध्यान रखा
तेरी झलक पाने के बहाने
हाथो में चाय का एक गिलास रखा
तू गुजरती है जिस नुक्कड़ से
उस नुक्कड़ पर मैने एक यार रखा
उफ्फ! तेरे दीदार के लिए इतनी मशक्कत
शायद इसीलिए घरवालो ने तेरा नाम चांद रखा।
©alter
#skylining #nojohindi #Love #Trending #New #April