करके अपना पाषाण हृदय
सत्रह दिन युद्ध लड़ा निर्भय
हे भाई! अब ऐसा लगता
होगा न कभी फिर भानु-उदय
मेरे सत्कर्म रहे हों यदि, इस क्रूर-निशा का अंत न हो
अम्बर को चीर विशिख-चपला, चीरे जो वक्ष मेरा तन हो
तड़-तड़ाक टूटे मुझ पर, देखूँ न अगला दिवस कभी
अथवा कड़-कड़-कड़-कड़कड़ाक, फट जाये उतनी भूमि अभी
जितनी भू में इस दुष्ट-अधम-पापी की देह समा जाये
या काल कुटिल-दसनों से ही, जीवन ये तुच्छ चबा जाये
हे ग्रह-नक्षत्र-तारिकाओं! उल्कायें मुझ पर बरसाओ
हे भूधर! निज भूखण्ड-महा धम-धम-धम-धम्म गिरा जाओ
या जलनिधि बनके काल-ब्याल, कल्लोल-कराल उठाओ अब
खल-विकल जलाजल कल-कल कर जल-तल के मध्य डुबाओ अब
हे पवनदेव! उनचास पवन ले, घोर-भयावह रूप धरो
जिस कर के शर भाई मारा, वो कर विछिन्न तत्काल करो।
:- ✍️ गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'
(रश्मिरथी- 'आठवाँ सर्ग' से)
©गणेश
#RASHMIRATHI