दिल के करीब हूं मैं बताता था जो,
रोते मुझे छोड़ जाता था वो।
प्यार करते है ऐसा कहता था जो,
पल में मुझसे ही झूठ बोल जाता था वो।
न जाने कैसी मोहब्बत थी उसकी,
हर बार गैरो के लिए मुझे ही छोड़ जाता था वो।
मोहब्बत की कदर नहीं उसे ,
जिस्मों के लिए दगा कर जाता था वो।
मोहब्बत इतनी मुझे उससे,
हर बार माफ करती फिर भी मेरा ही दिल तोड़ जाता था वो।।
©Suditi Jha
जिस्म के लिए मोहब्बत...
#Hriday
#Fake
#झूठ
#cry
#Relationship
#Nojoto @ANOOP PANDEY "सीमा"अमन सिंह @Gyanendra Pandey @Arpan Jain @Lakhan Rajput BJP