White .(चरित्र)
सादगी भरा जो जीवन हो
छल प्रपंच रहित मानव हो
कटु भावना से मन दूर हो
चरित्र उसी को कहते हैं
तो समझो चरित्र निर्माण हो जाता है
मन में सुविचार का आगमन हो
मानव जीवन खुशहाल हो
तो जीवन सफल हो जाता है
जीवन आगे बढते जाता है
तो समझो चरित्र निर्माण हो जाता है
सुकर्म करें, सुपथ पर चले
राह में आगे बढते चले
राह में पुष्प बन आगे बढे
पथिक का मान सम्मान करे
तो समझो चरित्र निर्माण हो जाता है
जगत में चरित्र दिख जाता है
संसार में खुशबू की तरह फैल जाता है
अपनो का सम्मान मिल जाता है
जीवन खुशहाल हो जाता है
तो समझो चरित्र निर्माण हो जाता है
©संगीत कुमार
#sad_shayari .(चरित्र)
सादगी भरा जो जीवन हो
छल प्रपंच रहित मानव हो
कटु भावना से मन दूर हो
चरित्र उसी को कहते हैं
तो समझो चरित्र निर्माण हो जाता है
मन में सुविचार का आगमन हो
मानव जीवन खुशहाल हो