White आख़िर कैसे..?
तोड़कर दिल मेरा, मुझसे नज़रें मिला कैसे लेते हो,
नाज़ुक पलकों तले नियत अपनी छुपा कैसे लेते हो,
हैं ज़ख्म इतने गहरे कि चीख मेरी आसमां तक जाए,
फ़िर भी कुरेदते हुए नासूर मेरे, यूँ मुस्कुरा कैसे लेते हो?
IG:— @my_pen_my_strength
©Saket Ranjan Shukla
आख़िर कैसे..?
.
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
.
Like≋Comment
Follow @my_pen_my_strength
.