अच्छा होता अगर एक गुण वफादारी का भी डाल देती मां अपने बच्चो में...
यों कोई औरत कोस ना रही होती दूसरी औरत को (सास,कोई दूसरी)...
हमेशा क्यों की जाती है
बहू बेटी के संस्कारों को बात
कभी तो समझाओ
बेटों को भी इतनी सी बात
बहू को घूंघट में घोट के रखने वाली
बेटों से भी कहो
तुम्हारी जिन्दगी अब सिर्फ तुम्हारी नहीं
अपना घर परिवार छोड़ के आई है
जरा अदब से रहो तुम
वो तुम्हारे सहारे आई है
उसे यूं ना रुलाओ तुम
©Jyoti Jangra Mandavriya
#girl