नवरात्रि पर्व की शुभकामनाओं सहित
- एक कुण्डलिया -
------------------------------------------
दुर्गा माता आ रहीं, पितरों का प्रस्थान।
यही सनातन धर्म है, जय-जय हिन्दुस्तान।।
जय-जय हिन्दुस्तान, जहाँ की संस्कृति न्यारी।
इसीलिए तो आज, सभ्यता बची हमारी।।
आता है जब पर्व, उमंगें सँग में लाता।
नौ दिन तक अब साथ, रहेंगीं दुर्गा माता।।
- हरिओम श्रीवास्तव -
©Hariom Shrivastava
#navratri हिंदी कविता