White
बिगड़ने को हमने सदियाँ बिताई
तो सुधरने को भी सदियाँ ही बीतेगी
भ्रम मे मत रहिये
कि हम सुधर रहे है!!
©Sunita Mandhane
संस्कार अच्छे बुरे, सदियों से छप रहे है,
हमारी आत्मा पर,
तो कैसे हम थोड़े से सत्संग से , सही संगति से , थोड़े से ध्यान साधना से, थोड़े से भजन से सुधर जायेंगे,
हाँ, हम सही दिशा मे अग्रसर है, यह दावा कर सकते है,
लेकिन " मैं सही हूँ ".. या "मैं सुधर गया हूँ "बिलकुल
यह सत्य नहीं हो सकता है
कोशीश बहुत करनी होगी,
कामयाबी निश्चित है,