तुझे मेरी हंसी दिखाई देती है
इसके पीछे का हर पल कचोटने वाला दर्द दिखाई नहीं देता
तुम्हें दिखता है मेरा नाराज होना
नाराजगी के पीछे का प्यार नहीं दिखता
और खत्म हो जाएगा यह रूठने मनाने का सिलसिला
मेरे दामन के कांटो को देख,
यहां कोई ज्यादा देर नहीं रुकता
©꧁Haryana༒Ki༒Jaatni꧂ {꧁༺preeti ༻꧂}
#Life @himansh @Shayra mahi (U.k)