White आपको फिर से दूसरे शहर जाते देख
मेरा फूट फूट कर रोना
आपका मजबूत होकर मुझे संभालना
मुझे बार बार रोता देख
आपकी आंखों से आंसू का बहना
और आपका मेरे गले लग कर रोना
आपको ऐसा देख कर मेरा दिल अन्दर से रोना
पर बाहर से तुरंत सम्भल जाना ताकि आपको सम्भल सकू
यू ही हम एक दूसरे को संभालते है
और एक दूसरे से बहुत प्यार करते है
©krishanpriya
#Couple