White एक मुद्दत के बाद मिलना हुआ हमारा
जहाँ छोड़ा था दोस्ती को हमने
फिर वहीं से चलना हुआ हमारा!
और ये किसने कह दिया के
दोस्त लोग कई सालों न मिलने पर अजनबी हो जाते हैं
किसने कह दिया दोस्त लोग कई सालों न मिलने पर अजनबी हो जाते हैं,
हमको देखो, दोस्ती की बन्दगी को समझो,
वहीं पहले जहाँ छोड़ा था दोस्ती को हमने सिलसिले सफ़र में मशगूल होकर,
वहीं पहले जहाँ छोड़ा था दोस्ती को हमने सिलसिले सफ़र में मशगूल होकर
आज फिर वैसे ही मिलना हुआ हमारा।
©akshat raj
#Dosti #Friend #FridayFeeling