चाय..
चाय मेरे लिए सिर्फ चाय ही नहीं ,
एक ऐसा किस्सा है जो अधूरा ही रह गया ,
वो हर एक सुबह...
जब हम दोनों साथ बैठ कर चाय की चुस्कियां लेते थे,
तुम्हें अखबार के बिना चाय का मज़ा नहीं आता था,
मुझे भी अखबार मे से एक पन्ना पढ़ने के लिए मिल जाता था,
वो दो Parle g के Biscuits एक साथ चाय में डूबा कर खाना ,
चाय पीते पीते दिल की, दुनिया की सारी बातें करना,
चाहे मुझे school के लिए कितनी भी देर हो,
पर हम दोनों...
साथ में सुबह की चाय पीने का समय निकाल ही लेते थे,
अब तो रोज की चाय मैंने पीना ही बंद कर दिया,
एक इतवार को जब सिर्फ अपने लिए चाय बनाती हूं,
तुम्हारी यादें साथ आ जाती है,
नहीं भूला सकती मैं उन प्यारी यादों को,
मेरी जिंदगी चल ही उन्हीं यादों के सहारे है।
दुआ
©Duaaa
#eveningtea
#Emotions